जिला ऊना में रात को गोलीबारी हुई। नगर परिषद संतोखगढ़ के वार्ड नंबर आठ की न्यू कालाेनी में मंगलवार रात 1230 बजे के करीब स्थानीय व्यवसायी संजीब वर्मा पर जानलेवा हमला हो गया। बदमाशों ने उनके घर पर गोलियां बरसाईं।
ऊना, अमित शर्मा
जिला ऊना में रात को गोलीबारी हुई। नगर परिषद संतोषगढ़ के व्यवसायी पर मंगलवार रात 12 बजे के करीब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली दाग दी गई। लेकिन गोली व्यवसायी के पास से गुजर गई और वह बाल बाल बच गया।
संजीव वर्मा के अनुसार गोली कांड को अंजाम देने आए दो या दो से अधिक लोग थे उन्होंने दो गोलियां चलाई जिसमें संजीव वर्मा ने भी अपनी लाइसेंसधारी रिवॉल्वर से जवाबी फायरिंग की। लेकिन आरोपित भाग गए। मामले की सूचना पुलिस को कर दी गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
नजदीकी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपितों की पहचान हो पाए। अभी तक इस मामले में किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गहनता से छानबीन की। चौकी इंचार्ज राम लाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
संजीव वर्मा संतोषगढ़ के वार्ड नंबर 8 की न्यू कालोनी का निवासी है और अवैध खनन के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट मीडिया पर अवैध खनन के वीडियो अपलोड कर उन्हें वायरल कर रहा है।
सूत्रों की माने तो इस मामले में खनन माफिया का हाथ होने का अंदेशा जताया जा रहा है, क्योंकि अभी हाल ही में ज़िला ऊना के खनन का मामला एनजीटी से लेकर प्रदेश कैबिनेट तक में उठ चुका है और खनन को लेकर शासन प्रशासन की तरफ से लगातार सख्ती किए जाने से अवैध खनन से जुड़े लोग खासे दिक्कत में चल रहे हैं। गोलीबारी की इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
एसपी ऊना अर्जित से मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गोलीकांड मामले की जांच शुरू कर दी है फिलहाल तथ्यों को खंगाला जा रहा है मामले की प्राथमिकी कर दी गई है।