सरकार जल्द पूरी करे कर्मियों की मांग : विकास धीमान
ज्वालामुखी- ज्योति शर्मा
आम आदमी पार्टी ने ज्वालामुखी अस्पताल में रखे गए अस्थाई सफाई कर्मचारियों की मांगों व वेतन के लिए एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि अस्थाई सफाई कर्मियों को कुछ माह से वेतन नहीं मिल रहा है और उनकी पक्की नौकरी के लिए आम आदमी पार्टी हक की लड़ाई लड़ रही है।
इस पूरे मामले की जानकारी आम आदमी पार्टी ने बीएमओ ज्वालामुखी अस्पताल, एसडीएम ज्वालामुखी, सीएमओ और डीसी कांगड़ा को भी ज्ञापन द्वारा दी और कुछ समय से इस पर आम पार्टी कार्य कर रही है। इसी का नतीजा है कि सफाई कर्मचारियों को काफी महीनों से रुके वेतन में 2 महीने का वेतन मिल पाया लेकिन अभी भी 3 महीने का वेतन लंबित है।
आम आदमी पार्टी यूथ विंग अध्यक्ष विकास धीमान ने बताया कि ज्वालामुखी अस्पताल के अस्थाई कर्मियों के वेतन में देरी एक बड़ा मुद्दा है और इसके अलावा एक और मुद्दा यह है कि अब अस्पताल में ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी तो ठेकेदार पहले इन्हें वरीयता दें क्योंकि इन्हें 10 साल यहाँ पर कार्य करते हो गए हैं।
आम आदमी पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष अमित कपूर ने कहा कि यह केवल एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल है और अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी एससी विंग के अध्यक्ष सीता राम ने बताया कि उनकी किसी से भी व्यक्तिगत लड़ाई नही है, वे प्रसाशन से यही चाहते हैं कि कर्मियों को समय से वेतन मिले और उनकी हर मांग पूरी की जाए।
इस मौके पर आम पार्टी उपाध्यक्ष मोनिंदर सिंह, संगठन मंत्री अनिल चौधरी और परवीन कुमारी आदि भी मौजूद रहे।