अर्की में निजी कंपनी दो करोड़ रुपये की ठगी कर फरार

--Advertisement--

सोलन- जीवन वर्मा

सोलन जिला के अर्की क्षेत्र में करीब दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बंगाल की निजी कंपनी शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई है। पुलिस ने स्थानीय व्यक्ति मस्त राम की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

वर्ष, 2018 में पिपलूघाट में बंगाल का एक डाक्टर रहता था। इस डाक्टर के माध्यम से बंगाल से कुछ निजी कंपनी के कर्मचारी अर्की क्षेत्र में आए। डाक्टर द्वारा प्रोत्साहित किए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने निजी कंपनी में पैसे लगाने शुरू कर दिए। कुछ वर्ष तक कंपनी ने निवेशकों को पैसा निर्धारित लाभ सहित वापस भी किया। इसके बाद क्षेत्र के करीब 100 लोगों ने कंपनी में निवेश करना शुरू कर दिया। कुछ लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने बीते तीन वर्ष तक पैसा कंपनी में जमा करवाया है।

शिकायतकर्ता मस्त राम ने 15 लाख रुपये कंपनी में निवेश किया है। बताया जा रहा है कि मस्त राम ने कुछ बैंक खाते खोल रखे थे जिसमें वह स्थानीय लोगों का पैसा जमा करता था और उसके बाद उसे कंपनी में जमा करवा देता था। कुछ दिनों तक तो कंपनी के अधिकारी स्थानीय लोगों के संपर्क में रहे, लेकिन बीते कई दिनों से किसी से बात नहीं हो रही है।

इसके बाद फिलहाल अभी मस्तराम द्वारा ही मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि कौन-कौन से बैंक खातों में पैसा जमा होता था। स्थानीय लोगों ने कंपनी की रसीद आदि भी लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

पैसे का पूरा लेन-देन आनलाइन ही होता था। इसलिए कंपनी का पता कर पाना काफी मुश्किल है। किसी को भी कंपनी का स्थायी पता मालूम नहीं है। ऐसे में पुलिस की जांच अब स्थानीय लोगों द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार ही आगे बढ़ेगी।

डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप ङ्क्षसह का कहना है कि फिलहाल प्रत्येक पहलू की गहनता से जा की जा रही है। अभी यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कितने लोगों ने कंपनी में निवेश किया है। इसके बाद कंपनी के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। बैंक खातों के माध्यम से कंपनी तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...