--Advertisement--

धौलाधार की तलहटी में स्थित धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। धर्मशाला में पहली से 5 मार्च तक प्रस्तावित भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच को लेकर एचपीसीए प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है।

----Advertisement----

धर्मशाला – राजीव जस्वाल

धौलाधार की तलहटी में स्थित धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। धर्मशाला में पहली से 5 मार्च तक प्रस्तावित भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच को लेकर एचपीसीए प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है।

इसके चलते अब आगामी आदेशों तक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की सुंदरता को निहारने आने वाले पर्यटक अंदर जाकर इसकी सुंदरता को नहीं देख पाएंगे। भारत-ऑस्ट्रेलिया टैस्ट मैच के बाद भी इसके खुलने की संभावना नहीं है।

पहली बार होने जा रहे वूमैन आईपीएल मैचों के लिए भी शॉर्टलिस्ट किए गए 10 स्टेडियम में से धर्मशाला स्टेडियम का भी नाम शामिल है। ऐसे में वूमैन आईपीएल मैचों के यहां होने की भी संभावना है।

वहीं टैस्ट मैच की टिकटों की बिक्री 15 फरवरी से ऑनलाइन शुरू होगी तथा फरवरी के अंतिम सप्ताह में स्टेडियम के बाहर काऊंटर पर टिकटों की बिक्री होगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here