चम्बा, भूषण गुरुंग
इसी बैच में HAS चुने गए अंशुल का बलेरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.आवाज़ संस्था और आज़ाद परिवार द्वारा उनको इस उपलब्धि पर सम्मानित किया गया, पुछपगुछ देकर उपस्थित लोगों ने उनको सम्मानित किया गया.
अंशुल का जन्म सिहुंता में अजय कुमार और शुभलता के घर हुआ. बचपन से ही होनहार अंशुल की प्रारंभिक शिक्षा DPS Dalhousie में हुई है और उनका बचपन बलेरा में बीता, यहां उनके पिता बतौर वनरक्षक सेवाएं देते थे. अंशुल ने इस सफलता का श्रेय अध्यापकों और माता पिता को दिया है.
युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफ़लता हासिल की जा सकती है. आवाज़ के अध्यक्ष भूतपूर्व ज़िला परिषद सदस्य सुभाष साहिल ने इस अवसर पर अंशुल और पूरे परिवार को बधाई देते हुए सुखद भविष्य की कामना की है.
इस अवसर पर गुरचरण सिंह, वरिंदर कौर, जगजीत आज़ाद, ओम ओम, शाम अजनबी, सुमन और अंशुल के माता पिता उपस्थित रहे.