शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कई जिलों की अदालतों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। ये सिलसिला पिछले कुछ महीनों से लगातार चला हुआ है। पिछले दिनों मिली इसी तरह की धमकियों के मामले में अब हिमाचल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
दरअसल साइबर सेल की सूचना पर केरल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब हिमाचल पुलिस आरोपी से पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया में जुटी है।
बीते कुछ महीनों में हिमाचल प्रदेश में 8 से 10 बार बम धमकियों वाले ई-मेल मिल चुके हैं। इन मामलों में कुल्लू और शिमला जिलों में एफआईआर दर्ज की गई हैं और जांच जारी है। पुलिस के अनुसार ये धमकियां गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं और साइबर सेल इन मामलों पर लगातार काम कर रही है।
स्टेट सीआईडी की साइबर टीम के इनपुट पर केरल की हुगली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर देश के कई राज्यों में नजर रखी जा रही थी।
केरल और कर्नाटक की पुलिस भी उसकी गतिविधियों की जांच कर रही थी। वर्तमान में आरोपी को केरल पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया हुआ है। अब कुल्लू पुलिस उसे हिमाचल लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।
प्रदेश के डीजीपी ने बताया कि हिमाचल पुलिस सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज यानी 9 जुलाई को हिमाचल प्रदेश की कई सिविल अदालतों और एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल मिले थे।
धमकी भरे ई-मेल में शिमला, सिरमौर, नाहन, चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों की अदालतों और सोलन जिले के सनावर स्कूल को उड़ाने की बात कही गई थी।
ई-मेल में यह भी लिखा गया कि इन जगहों पर आरडीएक्स आधारित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाए गए हैं।
जैसे ही ई-मेल मिले, सभी जिलों की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। संबंधित अदालत परिसरों और स्कूल को खाली करवा लिया गया और सुरक्षा के लिए अदालती कामकाज स्थगित कर दिया गया।
बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की टीमों को मौके पर भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में सभी स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान किसी भी स्थान से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरी सतर्कता बरती गई।
डीजीपी के बोल
डीजीपी ने कहा कि पुलिस ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं ले रही है और देशभर में फैले नेटवर्क की जांच की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की।