ब्यूरो – रिपोर्ट
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के मेहंदो बाग पंचायत में शनिवार रात को एक जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। साथ ही एक युवक को हल्की चोटें लगी हैं।
सराहां पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेसीबी मशीन एचपी 16एए 8484 मेहंदो बाग के समीप काम कर रही थी कि अचानक से पलट गई।
इसमें मशीन का सहायक जय गोपाल उर्फ अमन शर्मा पुत्र रामगोपाल गांव कानून डाकघर मेहंदो बाग तहसील पच्छाद की मौके पर ही मौत हो गई।
पच्छाद पुलिस ने रात को मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।
जेसीबी मशीन आपरेटर संदीप कुमार को हल्की चोटें लगी हैं। सराहां पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
राजगढ़ के डीएसपी भीष्म सिंह ठाकुर ने जेसीबी मशीन पलटने से एक युवक की मौत की पुष्टि की है।