गॉव वासियो की मांग विधायक जी हमे भी दे दो सड़क।
चम्बा- भूषण गुरुंग
आजादी के साथ दशक बीत जाने के बाद भी भटियात विधानसभा क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं । जहां सड़क सुविधा नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । गांव में जब भी कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है। तो उसे पालकी के सहारे सड़क तक पहुंचाया जाता है । जिस कारण कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता है।
भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली काहरी पंचायत का गांव डेन घोड़ी जहाँ 7 दशकों के बाद भी सडक सुविधा लोग महरूम है। यह लोग आज भी राजनीतिक शिकार होते नजर आ रहे हैं। पार्टियां कोई भी हो सरकार कोई भी हो । आज तक गांव तक सड़क किसी भी पार्टी ने या किसी भी सरकार नहीं पहुंचाई । जिस कारण कि लोगों को सरकार के प्रति काफी रोष है ।
भट्टियात विधानसभा क्षेत्र की काहरी पंचायत के डैनघोड़ी गांव की। जहां सोनू कुमार पुत्र गांधी राम की धर्म पत्नी को जब मेडीकल कॉलेज से डिलीवरी के बाद घर वापिस भेजा गया । उस समय तक तक तो एंबुलेंस के माध्यम से महिला को छोड़ा गया उसके बाद महिला को सिर्फ पालकी का सहारा मिला।
वहीं दूसरी ओर यहां के स्थानीय लोगों का कहना है। कि जब भी इलेक्शन का दौर होता है। तो कई पार्टी के जनप्रतिनिधि विकास की बड़ी-बड़ी बातें बेशक करते हैं। और गांव तक सड़क पहुंचाने की बड़ी-बड़ी बातें बेशक करते हैं। परंतु जब इलेक्शन खत्म हो जाते हैं । तो इन गांव की ओर कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देता। जिसका खामियाजा की जनता को भुगतना पड़ता है ।
स्थानीय लोगों ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह जरियाल व मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरियाल से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।