क्यों हिमाचल के स्कूलों में नहीं लगेंगी प्री-नर्सरी और नर्सरी की कक्षाएं

--Advertisement--

शिमला-जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में इस साल भी प्री-नर्सरी और नर्सरी के बच्चों की कक्षाएं नहीं लगेंगी और न ही आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को बुलाया जाएगा। कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। हालांकि स्कूलों में प्राइमरी कक्षाएं जारी रखी जाएंगी। बताया जा रहा है कि महिला बाल विकास की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे बच्चों को बुलाने के लिए अनुमति मांगी गई थी लेकिन सरकार ने अभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को बुलाने से साफ इंकार कर दिया है।

प्री-नर्सरी और नर्सरी के बच्चों की इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। दूसरी तरफ अभिभावक भी छोटे बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं हैं। स्कूलों में छोटे बच्चों द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग रखना आसान नहीं होगा। इस कारण सरकार अभी 3 से 5 साल तक के बच्चों को स्कूल नहीं बुला रही है। गौर हो कि सरकारी स्कूलों में इस समय 30 हजार से अधिक बच्चे नर्सरी में इनरोल हैं।

बीते 2 साल से नर्सरी के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है लेकिन इसमें शिक्षकों व बच्चों को खासी दिक्कतें आ रही हैं। अभिभावकों की मौजूदगी में शिक्षक इन बच्चों को पढ़ा रहे हैं। विभाग को मिली फीडबैक  के मुताबिक कोरोना काल में उक्त बच्चों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...