चम्बा- भूषण गुरुंग
मंडी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान से भरमौर विधानसभा क्षेत्र दस गांवों के मतदाताओं ने किनारा कर लिया है। सड़क सुविधा न मिल पाने से खफा ग्रामीणों ने यह फैसला लिया है। मतदान का बहिष्कार करने वाले गांवों में जगत पंचायत का थोकला व द्रवड़, दुर्गेठी पंचायत का चन्नणपट्ट, बहां व फौटा, कुठेड़ पंचायत का कलाह, किलोड़ पंचायत के वार्ड कलमला, दहग्रां व कुठेहड़ तथा एहलमी गांव शामिल हैं।
हालांकि जगत पंचायत में गत दिनों से प्रशासन की एक टीम ग्रामीणों के संपर्क में हंै, लेकिन बात नहीं बन पाई है। उधर, एडीएम भरमौर डा. संजय कुमार धीमान का कहना है कि व्यक्तिगत तौर पर इन गांवों के प्रधानों से बात की है कि वे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें।