पुलिस चौकी रे के तहत नाके के दौरान पुलिस गाड़ियों के दस्तावेज चेक कर रही थी इसी दौरान पुलिस को शक होने पर उन्होंने एक गाड़ी की तलाशी ली तो इसमें देसी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई।
ज्वाली- माध्वी पंडित
पुलिस चौकी रे के तहत नाके के दौरान पुलिस गाड़ियों के दस्तावेज चेक कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को शक होने पर उन्होंने एक गाड़ी की तलाशी ली तो इसमें देसी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। पुलिस ने शराब व वाहन को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार तलवाड़ा की पंजाब सीमा से सटे इलाके में पौंग डैम के बैरियर के पास रविवार शाम को पुलिस ने एसआइ अशोक कुमार की अगुवाई में नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी बीच एक बोलेरो नंबर एचपी 36-डी-6942 खटियाड़ से आ रही थी, पुलिस ने इसे रोककर उसके दस्तावेज चेक करने के लिए कहा।
व्यक्ति के हाव भाव से पुलिस को शक हुआ और उन्होंने गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई और देशी शराब मार्का वीआरवी नागपुरी संतरा की कुल 3 लाख 87 हजार मिली लीटर बरामद की गई। आरोपितों की पहचान राज कुमार निवासी तलवाड़ा तहसील मुकेरियां, थाना तलवाड़ा जिला होशियारपुर पंजाब व हरबंस सिंह वीपीओ तलवाड़ा तहसील मुकेरियां, पीएस तलवाड़ा जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है।
उधर डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि नाके में चेकिंग के दौरान देशी शराब मार्का वीआरवी नागपुरी संतरा के 43 बाक्स बरामद हुए हैं। पुलिस ने शराब की खेप व वाहन के कब्जे में ले लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।