उत्तर प्रदेश- शिवम् श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में छह किसानों की मौत हो गई है। इनमें से दो की मौत गाड़ी से कुचलकर हुई, जबकि चार की मौत गाड़ी पलटने से हुई। घटना में आठ किसान गंभीर रूप से घायल भी बताए गए हैं।
घटना के बाद गुस्साए किसानों ने मंत्री के बेटे की गाड़ी समेत दो गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया। मंत्री के बेटे अभिषेक की गाड़ी रोकने की कोशिश में एक महिला सिपाही समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को तुरंत लखीमपुर भेज दिया।
उधर, भारतीयर किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी गाजीपुर बार्डर से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य एक कार्यक्रम के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे थे।
जब इसकी जानकारी कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को लगी, तो वे हेलिपैड पर पहुंच गए। किसानों ने रविवार सुबह आठ बजे ही हेलिपेड पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद दोपहर करीब 2ः45 बजे सड़क के रास्ते मिश्रा और मौर्य का काफिला तिकोनिया चौराहे से गुजरा, तो किसान उन्हें काले झंडे दिखाने दौड़ पड़े।
इसी दौरान काफिले में शामिल अजय मिश्रा के बेटे अभिषेक ने अपनी गाड़ी किसानों पर चढ़ा दी। यह देखकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज किसान ने भाजपा नेताओं को गाडि़यों से निकाल-निकालकर जमकर पीटा और उनकी दो गाडि़यों में तोड़फोड़ कर डाली। किसानों का गुस्सा इस पर शांत नहीं हुआ, तो उन्होंने अभिषेक मिश्रा की गाड़ी समेत दो गाडि़यों में आग लगा दी।
इधर, बवाल की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को गन्ने के खेत में खदेड़ दिया। हालात को काबू करने के लिए अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई। इस घटना के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी जिलों के किसानों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है। टिकैत के गाजीपुर से लखीमपुर खीरी पहुंचने के बाद किसान अगली रणनीति पर काम कर सकते हैं।