देहरी कॉलेज में NSUI ने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन।

--Advertisement--

Image

रैहन- अनिल शर्मा

वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी की  एनएसयूआई इकाई ने बुधवार सुबह 11 बजे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई इकाई ने अपनी मांगों में महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर पीरियड समय सारिणी में सुधारीकरण करने,

अंतिम वर्ष के छात्रों पर जीईसी विषय थोपने को लेकर,

प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं पूरी तरह से नहीं लगाने बारे,

महाविद्यालय परिसर में लगाए बोर्ड पर दर्शाए वजीर राम सिंह पठानियाँ  के इतिहास का सुधारीकरण करने,

काफी समय से परिसर में मधुमक्खियों के लगे छत्ते से निजात दिलवाने,

पुस्तकालय में नवीनतम पुस्तक संग्रह करने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।

इकाई ने चेताया कि सप्ताह के अंदर उनकी मांगों पर अगर कोई अमलीजामा नहीं पहनाया गया। तो एक बार फिर से इकाई धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी।

प्राचार्य संजय पठानियाँ ने कहा कि इकाई ने छात्रों की कुछ मांगों व समस्याओं को लेकर जो विरोध प्रदर्शन किया।उनकी मांगों को जल्द पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर अध्यक्ष अंकिता चौधरी, शुभम शर्मा, सोम राज, तमन्ना, अमन, साहिल रितिक, ऋषभ, विवेक, शिखा, आरती, सौरव, शुभम, विशाल, रिया ,ईशा, प्रिंस, विशाल, सारित, अनिकेत, अनीश, काजल व इकाई के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related