बिलासपुर 8 सितम्बर:- सुभाष चंदेल
3 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपये से नाबार्ड के माध्यम से निर्मित किये जाने वाली नखलेहड़ा से लुरहाड़ वाया पसोल सड़क का भूमि पूजन झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने किया। उन्होंने बताया सडक की कटाई, जल निकासी नालियों, दानेदार उपआधार, वाटर वाऊंड मैकेडम परत, तारकोल बिछाने का कार्य, ट आकार नाली पैरापिट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर गांव को सड़क सुविधा पंहुचाने के साथ लोगों की बुनियादी सुविधाआंे को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प गांव के विकास के लिए हर घर को सड़क सुविधा से जोड़ना और हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचाना है।
उन्होंने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि लोगों को हर सुविधा घर द्वार पर मिल सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर करोड़ों रुपये धनराशि व्यय की जा रही है ताकि लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि समोह से गेहडवीं, थुरान सड़क के सुधारीकरण पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है। 4 करोड़ रुपये से टिहरी पंजीण रच्छेडा सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
थुराण समलेटा ऋषिकेश वाया ज्वाह सड़क का निर्माण कार्य 4 करोड़ रुपये से प्रगति पर है, एक करोड़ 39 लाख रुपये थुराण से पोली सड़क पर खर्च किये जा रहे है। ग्राम पंचायत बैहना ब्राह्मण के गांव बैहना से बाला को जोड़ने के लिए एक करोड़ 87 लाख रुपये से निर्माण किया गया, 87 लाख रुपये से बाला से देहलवीं पुल निर्माण पूर्ण कर लिया गया इस पुल की अप्रोच का काम चला हुआ है।
विधायक ने बताया कि गेहडवीं क्षेत्र प्रत्येक घर को समुचित जल सुविधा मुहैया करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग के अनुभाग गेहड़वीं में 18 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च किये जा रहे है। गेहडवीं क्षेत्र की 10 पंचायतों की पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए 18 करोड 33 लाख रुपए की कारवीं नाले से गोविंद सागर झील से प्रतिदिन 30 लाख लीटर पेयजल उठाया जाएगा।
इस पेयजल योजना के तहत 10 पंचायतो में 42 जल भंडारण टैंक का निर्माण कार्य प्रगति पर है। नाबार्ड के अंतर्गत 5 करोड़ 48 लाख रुपये की उठाऊ पेयजल योजना दाड़ी भाड़ी का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया। इस पेयजल योजना से दाड़ी भाड़ी और उसके साथ लगते गांवो के लोगों को प्रतिदिन 5 लाख लीटर पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। ग्राम पंचायत नखलेहडा के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपये से उठाऊ पेयजल लुरहाड बजौरा के सम्बर्धन के स्वीकृत करवाये। नखलेहडा में 60 हजार लीटर पेयजल भंडारण टेंक, बजौरा, पसोल में 40 हजार लीटर पेयजल भंडारण टैंको का निर्माण किया जायेगा। गेहडवीं के बरसड़ में इंडस्ट्रियल एरिया की स्वीकृत करवाई ।
इस अवसर पर विधायक द्वारा नखलेहड़ा से लुरहाड़ वाया पसोल सड़क के लिए भूमि दान करने वालो लोगों को समानित किया गया। इस अवसर पर विधायक ने महिला मंडल पसोल के भवन के लिए एक लाख रुपये देने घोषणा की।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह चन्देल, जिला परिषद सदस्य शैलजा शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा प्रवक्ता प्रवेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य रानी देवी, बजरंग दल हिमाचल प्रांत मंगल ठाकुर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सोहन लाल, पूर्व प्रदेश भाजपा कार्यकारणी सदस्य हरदयाल चन्देल, भाजयुमो जिला महामंत्री मनोज चन्देल, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग रत्न देव, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक सुरेली देव, समाज प्रोकोस्ट जिला सयोंजक सुशील नड्डा, ग्राम पंचायत प्रधान वीना देवी, सदानंद, उपप्रधान अक्षय कुमार, डॉ जगत राम उपस्थित रहे।