शाहतलाई/दियोटसिद्ध- सुभाष चंदेल
भगतपुर गांव से चोरी हुई पीतल की तीन बलटोहियां के मामले में तलाई पुलिस ने सात दिनों के भीतर ही चार चोरों को माल सहित पकडऩे मे सफलता हासिल की | उल्लेखनीय है कि वीते रविवार की रात को भगतपुर गांव से तीन पीतल की बलटोहियां चोरी हुई थी| वंही पुलिस ने चोरी के मामले में पहले ही दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि तलाई पुलिस ने धरपकड़ करते हुए वीती शाम को दो कवाडियों से कटी हुई तीन बलटोहियों सहित गिरफ्तार कर लिया।
जिनकी पहचान आशिफ खान उर्फ आसिफ निवासी हरिद्वार उतराखंड को बडसर तथा वाजिद जिला बिलासपुर उतरप्रदेश को लठयाणी से गिरफ्तार कर लिया। जब इस संदर्भ में पुलिस उपमंडलाधिकारी घुमारवीं अनिल ठाकुर से संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा किभगतपुर मे हुई चोरी के मामले मे थाना प्रभारी कर्म चंद ने सात दिनों के भीतर ही चार लोगों को चोरी के मामले में पकडऩे की सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान अमरनाथ उर्फ गंगू पुत्र जगरनाथ निवासी भगतपुर, जिला बिलासपुर व अजय भारती पुत्र तिलक राज गांव सरोह जिला उना ,आशिफ खान उर्फ आसिफ निवासी हरिद्वार उतराखंड तथा वाजिद जिला बिलासपुर उतरप्रदेश के रूप में हुई।