भलाड- शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली की ग्राम पंचायत भलाड से हिमखबर ने बिते कल ग्राम पंचायत भलाड के वार्ड नंबर दो से “दाने-दाने को मोहताज भलाड गांव का एक गरीब परिवार” शीर्षक खबर हिमखबर पर उजागर की| छपी खबर का असर उस समय देखने को मिला जब धर्मशाला से एक समाजसेवी बड़का भाऊ की टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची और मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
ज्वाली उपमंडल के अधीन ग्राम पंचायत भलाड के वार्ड नंबर 2 की महिला शिनो देवी 75 वर्षीय वृद्ध महिला जो 4 साल से बीमारी से जूझ रही है, शिनो देवी का एक वेटा जिसका मानसिक संतुलन सही ना होने से वह अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर सकता है। जमा पूंजी न होने बच्चों की पढ़ाई भी रूक चुकी है और उनका पालन पोषण भगवान के सहारे चल रहा है। के मुद्दे को भलाड से हिमखबर ने प्राथमिकता से उजागर किया था।

हिमखबर द्वारा उजागर मुद्दे का असर उस समय हुआ जब उनकी मदद करने के लिए बड़का भाऊ धर्मशाला की टीम उनके घर पहुंची और पीड़ित परिवार का दुख दर्द जाना। उनकी स्थिति को देखकर बड़का भाऊ धर्मशाला टीम ने गैस सिलिंडर भरवाने के लिए वार्ड सदस्य के पास और 6 महीने का डिंपू का राशन मुहैया करवाने के लिए डिपो होल्डर को राशि दी। जिससे अब यह परिवार दो वक्त की रोटी से वंचित नहीं रहेगा ।
साथ ही बड़का भाऊ धर्मशाला की टीम ने शिनो देवी की बेटी लक्ष्मी देवी की पढ़ाई का खर्च उठाने का जिम्मा उठाया। बड़का भाऊ धर्मशाला की टीम द्वारा की गई सहायता पर बेटी लक्ष्मी देवी ने बड़का भाऊ धर्मशाला की टीम का तहे दिल से धन्यबाद किया। जानकारी के लिए बता दे कि इस गरीब परिवार की मदद के लिए सरकार व प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी आगे नहीं आया है लेकिन समाज सेवी संस्था ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।