व्यूरो- रिपोर्ट
पालमपुर में सोमवार को चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय में हरित अति विशिष्ठ अतिथि गृह का उदघाटन हिमाचल के राज्यपाल राजिंद्र विश्वनाथ अर्लेकर तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।
बता दें कि विश्वविद्यालय के कुलपति एचके चौधरी के प्रयासों से लगभग एक करोड़ की लागत से रेस्ट हाउस मात्र 123 दिनों की अवधि में तैयार किया गया है।
इस मौके पर राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय के समस्त प्रशासन की पीठ ठोंकी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार भी उपस्थित थे।