चुराह-धर्म नेगी
जिले के सलूणी उपमंडल की खडज़ोता पंचायत के शागला गांव में दो परिवारों में रास्ते को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लात-घूंसे व डंडे चल पड़े। यही नहीं एक व्यक्ति पर दराटी से हमला कर दिया। इससे व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया है। यहां उसे 10 टांके लगे हैं।
व्यक्ति का उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। मारपीट में घायल व्यक्ति के बेटे कुमेश राज ने एस.पी. को भी शिकायत पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को उनके पिता चेतराम अपने मकान में ताला बंद करने गए तो तिलक राज ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
जब उनके पिता ने उसका विरोध किया तो आरोपी से डंडे से हमला कर दिया और उन्हें घसीटकर अपने आंगन में ले गए। इसके बाद वहां उनके परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए और दराटी निकाली और चेतराम के सिर पर 3-4 वार किए। यही नहीं कुल्हाड़ी व कुदाली से भी बाजू पर प्रहार किया। इससे वह बेसुध होकर वहां गिर पड़ा।
कुमेश राज ने बताया कि जब वह बीच बचाव करने लगा तो उस पर भी दराटी से हमला कर दिया। इससे बाजू में चोट आई है। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक है और उन्हें हर बार खेत में जाने से रोकता है और जान से मारने की धमकी देता है। पहले भी कई बार जानलेवा हमला कर चुका है। उन्होंने एस.पी. से मांग की है कि मामले की निष्पक्षता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
थाना प्रभारी तीसा सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।