सरकाघाट, नरेश कुमार
देव भूमि हिम कला मंच शिमला कला संस्कृति व कलाकारो के प्रोत्साहन के लिए वर्षों से कार्य कर रहा है।
ऐसे विभिन्न कार्यक्रम जिनमें स्टेज शो ,लघु सन्देश सफाई अभियान रक्तदान शिविर व अन्य कार्य यह मंच करता रहता है। वहीं हिमाचल के कलाकारों को भी उनके कार्य के लिए समय समय पर सम्मानित करने का कार्य बखूबी करते आ रहे हैं ।
देव भूमि हिम कला मंच के सौजन्य से सरकाघाट में एक अवार्ड शो व नृत्य की प्रतियोगिता होने जा रही है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में धर्मधाला की लेखिका व समाज सेविका बबिता ओबरॉय शिरकत करेंगी ।
इस कार्यक्रम में ममता भारद्वाज सा रे गा मा पा पंजाबी फेम ,अशोक पठानिया प्रमुख गृहणी स्व स्वरोजगार संघ इन्दौरा , पूर्णिमा जम्वाल ,रबर डॉल निधि डोगरा ,पवन बाला, सुनीता डोगरा समाज सेविका रोहड़ू ,चेतन चैयरमैन हिम स्टार ग्रुप , वरिष्ठ पत्रकार एवम एंकर विनायक ठाकुर,जगदीश सनवाल लोक गायक ,लोक गायक दुर्गा दास राव ,मनीषा शर्मा ,भूप सिंह प्रेमी रिटायर आर्मी ऑफिसर ,लता पठानिया, अनु ठाकुर ,प्रीति शर्मा ,हिमाचल के प्रसिद्ध हिमाचली मुंडा ,अन्वेशा कंसल ,प्रेम कुमारी समाज सेविका, रमेश बसरा ,अंजना कुमारी को उनके द्वारा किये गए कार्यो के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।
अधिक जानकारी देते हुए देव भूमि हिम कला मंच के संस्थापक देवेंद्र कुमार देव ने बताया कि सरकाघाट के मंच की बागडोर अनिशा भारद्वाज , नवी शर्मा दुर्गादास राव ,मनीषा शर्मा जैसे कर्मठ हाथों में सौंपी जा रही है।