नगरोटा सुरियां, मनीष पॉल
विकास खंड नगरोटा सुरियां की पंचायत डोल भटहेड़ की तलीयाल खाटल वार्ड की एसटी वस्ती में चौदहवें वित्त आयोग के अंतर्गत पक्के रास्ते का निर्माण कार्य आज संपन्न हुआ। यह रास्ता एक लाख राशि स्वीकृत करने उपरांत वनाया गया है।
यह रास्ता मौके पर चौड़ाई 8 फीट और लंबाई 250 फीट आकार में बनकर तैयार हुआ। इस रास्ते के निर्माण में संबंधित एसटी वस्ती के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया है । वस्ती के ग्रामीणों रोशन लाल गोदम राम , हरबंस लाल, जरम सिंह नैना देवी, निशा देवी। रक्षा देवी आदि ने इस कार्य को अंजाम देने केलिए डोल पंचायत का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब हमारी वस्ती में इस रास्ते के निर्माण उपरांत गाड़ियों की आवाजाही निरंतर हो सकेगी।