मंत्री सरवीण चौधरी का लंज दौरा, लोगों की समस्याओं का किया निपटारा

--Advertisement--

लंज, निजी संवाददाता

शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत पड़ती अपर लंज पंचायत के गोठ गांव में समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कार्यक्रम में शिरकत की व लोगों की समस्याओं को सुना व मौके पर लोगों की बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया।

वहीं स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क से गोठ गांव को जोडने के लिए मंत्री सरवीण चौधरी का आभार प्रकट किया व मलाडू गांव को भी इस सडंक से जोडने के लिए कहा जिसपर सरवीण चौधरी ने जल्द ही समस्या का समाधान करने की वात कही।

मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि चकवन मलाडू सड़क के लिए 35 लाख रूपये मंजूर किए थे जिसका काम चल रहा है व 16 लाख रूपये का और एस्टीमेट जल्द वना दिया जाएगा। स्थानीय लोगों के इस सडंक को जल्द पक्का किया जाएगा।

उन्होने कहा कि लंज खास पंचायत की फेरा काहलियां मौहरवल्ला सड़क को प्राथमिकता के तहत जल्द पक्का किया जाएगा, जिसके लिए 2 करोड 19 लाख रूपये आ गया है तथा टेंडर भी हो गया है। इस सड़क का काम जल्द लगा दिया जाएगा वहीं लिंक सड़क गुजरांई के लिए 10 लाख रूपये मंजूर किए थे जिसका काम लगभग होने वाला है।

साथ ही लंज स्कूल के सांईंस व्लाक के लिए 1 करोड 19 लाख रूपये मंजूर किए थे जिसका काम पूरा हो चुका है व जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा ।लंज स्कूल के एडिशनल व्लाक के लिए 95 लाख रूपये दिए है जिनका काम पूरा हो चुका है व इसी व्लाक पर अतिरिक्त दो कमरों के लिए 16 लाख रूपये का टेंडर हो चुका है जिसका काम लगा हुआ है।

भरूहपलाहड पंचायत के लिंक सड़क वटवल्ला के लिए 18 लाख 50 हजार रूपये दिए थे जिसका काम पूरा हो चुका है भरूपलाहड़ हरिजन वस्ती सड़क के लिए 10 लाख रूपये दिए जिसका काम चला हुआ है वहीं सत्संग भवन के रास्ते के निर्माण के लिए 10 लाख रूपये मंजूर कर दिया है जिसका काम जल्द लगाया जाएगा। वहीं रमेश चंद के घर से ओम प्रकाश के घर तक एंवुलेंस सडंक के लिए 10 लाख रूपये मंजूर कर दिए है।

इस मौके पर पूर्व पंचायत लंज खास रमेश चंद,शाहपुर किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगिंद्र कटोच,वीडीसी लंज प्रीतम सिंह,पूर्व प्रधान मनेई कृपाल संधू,गिरधारी लाल,प्रधान डडोली राज कुमार, उप प्रधान डडोली शिवचरण,पूर्व उप प्रधान डडोली रविंद्र कुमार,शक्ति चंद,महिला मंडल प्रधान फेरा निशा देवी,भूनेश कुमार सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...