व्यूरो, रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए । हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए हिमाचल के बॉर्डर खोल दिए हैं। अब पर्यटकों को बिना पास के बॉर्डर पर एंट्री दी जा रही है। इसी बीच जिला चंबा के पर्यटन स्थलों की बात की जाए तो जैसे-जैसे मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है।
वैसे ही जिला चंबा के पर्यटन स्थलों पर अब पर्यटकों की काफी आमद देखने को मिल रही है पर्यटन की दृष्टि से जिला चंबा के पर्यटन स्थल खजियार, डलहौजी, और वोटिंग पॉइंट तलेरू की बात की जाए। तो यहां पर देश-विदेश के साथ-साथ संपूर्ण उत्तरी भारत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, आदि सभी राज्यों से पर्यटक घूमने के लिए चम्बा आ रहे हैं और यहां की हसीन वादियों का खूब लुफ्त उठा रहे हैं।
इस बीच आज जिला चंबा के अंतर्गत आने वाले वोटिंग पॉइंट तलेरू में पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर डॅाक्टर खुशहाल शर्मा चम्बा की हसीन वादियों का लुत्फ लेने के लिए परिवार सहित वोटिंग तलेरू पहुंचे । जहां पर उन्होंने वोटिंग करने का काफी आनंद उठाया। इस बारे में जब उसने मीडिया से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उन्हें जिला चंबा की हसीन वादियां काफी अच्छी लगती हैं वह पहली बार अपने परिवार को जिला चंबा में घूमने के लिए आए हैं और आज यहां वह चम्बा की हसीन वादियों का लुफ्त उठा रहे हैं।
इसके साथ-साथ ही उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से भी यह आह्वान किया है कि सभी पर्यटक कोविड नियमों की पालना करें और कोविड एपरोप्रिएट विहेवियर का पालन करते हुए घूमने का खूब आंनद उठाएं।