सरकाघाट, नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट का सुप्रसिद्ध मंदिर नवाही देवी कोरोना कर्फ्यू और लॉक डाउन के कारण के कपाट पूरी तरह से बंद कर दिए गये थे ! जिन्हें लगभग दो महीनो से समय के बाद नवाही देवी मंदिर के कपाट आज खोल दिये !
मंदिर अधिकारी एवं नायब तहसीलदार हेम राज ने पूजारियो व मंदिर में तैनात कर्मचारियों को कोविड 19 सक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड-लाइन का पालन करते हुए व श्रद्धालुओ को आवश्यक जानकारी बताने की सलाह दी | हाथों को सेनिटाईज करना होगा और सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखना होगा।
मंदिर अधिकारी एवं नायब तहसीलदार ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है और कोविड जैसी महामारी से बचने का आग्रह किया है ।वीरवार सुवह मंदिर अधिकारी एवं नायब तहसीलदार सरकाघाट हेम राज ने नवाही माता मंदिर के कपाट श्रद्धालुओ को दर्शन करने के लिए खोल दिये है ।
उन्होंने बताया की प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशो के अनुसार ही मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु विना मास्क के अंदर आने की अनुमति नही होगी | उन्होंने मंदिर में माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से सरकार द्ववारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की ।