नूरपुर, देवांश राजपूत
एसएमओ सिविल अस्पताल नूरपुर डॉ दिलवर ने आज शुक्रवार को पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए बताया कि कोविड महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल पूरी तरह तैयार है।उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू रूप से चलाने के लिए जितने भी उपकरणों की जरूरत है उसके लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और जल्द ही यह प्लांट शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अस्पताल की लैबोरेटरी को भी अपग्रेड किया गया है। इसके तहत अस्पताल में ट्रू नैट मशीनों के इलावा थायराइड चेक करने वाली लगभग सभी टेस्टिंग मशीन उपलब्ध हैं। डॉ दिलवर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि चाहे सरकार द्वारा बंदिशों में ढील दी गई है लेकिन लोगों को अब भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिये गए दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है, जिसमे दो गज की दूरी, मास्क पहनना, भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाना आदि शामिल हैं। वेक्सिनेशन की अनिवार्यता को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने का एकमात्र इलाज वैक्सीन ही है।
उन्होंने कहा कि लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।