कांगड़ा जिला में आज 175 स्थानों पर होगा कोविड टीकाकरण

--Advertisement--

18-44 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई

 

धर्मशाला, राजीव जसबाल

कांगड़ा जिला में मंगलवार को 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 175 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्लाट बुकिंग की आवश्यकता नहीं है, टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीकरण करने का प्रावधान किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को वैक्सीन लगाने में किसी भी तरह की दिक्कते नहीं आये।

 

यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गुरदर्शन ने बताया कि भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी खैरा, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, पीएचसी गढ़, पीएचसी रझूं, पीएचसी नौरा, पीएचसी द्रंग, पीएचसी ननौं, पीएचसी मारंडा, पीएचसी फरेर, पीएचसी जींद, पीएचसी डरोह, एचएससी बोधा, एचएससी बडाल देवी, एचएससी भदरोल, एचएससी सलोह, एचएससी बलोटा और एचएससी घारला देवी,

 

डाडासीबा ब्लॉक के तहत एचएससी सलेटी, सीएच डाडासिबा, एचएससी नेरनपुखर, एचएससी बाडल, सीएच गरली, सीएचसी कस्बा कोटला, पीएचसी पीरसलूही, पीएचसी बारी, एचएससी दिजग बेहड़ और एचएससी बीण,

 

फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा, पीएचसी भरमाड़, सीएचसी रे, एचएससी लरथबाड़ी, एचएससी बडयाली, एचएससी समलेटी, एचएससी कुठेड़ और एचएससी लोहारा स्थापित किए गए हैं।

 

गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, पीएचसी बरांदा, पीएचसी रिन्ना-बुढवार, एएचसी सुलियाल, पीएचसी जसूर, पीएचसी लदौड़ी, पीएचसी नूरपुर,एचएससी घनोह, एचएससी कोपरा और सीएचसी कैहरियां,

 

गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी बनूरी, पीएचसी मनियाड़ा, पीएचसी रक्कड़, एचएससी टिक्करी, एचएससी मंझैरना, एचएससी कजरूहं, एचएससी रजोट, एचएससी दरगैल, एचएससी गढ़, एचएससी मोली चैक, एचएससी पट्टी, एचएससी मझेरनू, एचएससी नजेटा, एचएससी नौरी और एचएससी जिया,

 

 

इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी बडूखर, एचएससी मोटली, एचएससी थपकौर, एचएससी काठगढ़, एचएससी मिलवन और एचएससी बखरवन,

 

 

ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, सीएचसी मझीण, पीएचसी खुंडियां, एचसी चौखाट, एचसी सिल्ह, एचएससी कमलोटा, एचएससी फकेड, एचसी डोल, एचसी दैहरियां, एचएससी सुधियांगल, एचएससी अम्ब-पठियार, एचएससी बारीं, पीएचसी धनोट, पीएचसी घलौर, एचएससी सुराणी और एचसी पीहड़ी,

 

महाकाल ब्लॉक के तहत सीएचसी बीड़, सीएच चढियार, पीएचसी महाकाल, पीएचसी सकड़ी, पीएचसी दलीप नगर, एचएससी पंझैला, एचएससी घिरथोली, एचएससी करनैरथू, एचएससी झिकलीबेठ, एचएससी मालीपट्ट, एचएससी मनोठी, एचएससी संसाई और एचएससी मुल्थान,

 

 

नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बडोह, एचएससी बरवाला, एचएससी सलेट गोदाम, एचएससी सिद्धबाड़ी, एचएससी मुमता, एचएससी मस्सल, एचएससी कवाड़ी, एचएससी भनेर, एचएससी जसूर, एचएससी घलंू, एचएससी बराना, एचएससी सदूं बड़ाग्रां, एचएससी अमत्तर और पीएचसी सेराथाना,

 

नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत एएचसी बड़ियाल, एचएससी अमलेला, पीएचसी मसरूर, एचएससी धरकाटी, एचएससी पलेहड़ा, एचएससी बग्गा, पीएचसी दुराना, पीएचसी सलोधा और एचएससी बाली,

 

शाहपुर ब्लॉक के तहत पीएचसी सिहूं, एचएससी तोतारानी, एचएससी मैहरना, एचएससी दरीणी, एचएससी भनाला, एचएससी अन्सूही, एचएससी भितलू और एचएससी धरकलां,

 

थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लंबागांव, पीएचसी जालग, पीएचसी जगरूपनगर,

 

तियारा ब्लॉक के तहत एचएससी जमानाबाद, एचएससी हलेड़कलां, एचएससी बीरता, एचएससी मटौर, एचएससी पुराना कांगड़ा, एमसीएच तियारा, एचएससी समेला, एचएससी जंडरूं, एचएससी शीला, एचएससी रजोल, एचएससी नोशैरा, एचएससी जलोड़ी, एचएससी खनियारा और पीएचसी बगली में 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गुरदर्शन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित टीकाकरण केंद्र में संबंधित क्षेत्र के लोगों का ही टीकाकरण किया जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर जीप और स्कूटी में टक्कर, एक की मौत

नूरपुर - स्वर्ण राणा  पुलिस थाना फतेहपुर अंतर्गत एक पिकअप...