पालमपुर, राजीव
रेलवे स्टेशन सुलह से करीब आधा किलोमीटर दूर पठानकोट से पपरोला जा रही ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया लेकिन जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन में करीब 50 यात्री सवार थे।
ट्रेन शुक्रवार सुबह पठानकोट से चली थी। सायं 4:50 पर ट्रेन सुलह रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर पहुंची तो इंजन के चार पहिये पटरी से उतर गए। चालक ने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर दी। यहां से मैकेनिक मौके पर पहुंचा और कार्य में जुट गया।