ज्वालामुखी, शीतल शर्मा
जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी के साथ लगती पंचायत में एक व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है।
तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय व्यक्ति ने शराब के नशे में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
जिसके बाद जब व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे तुरंत ज्वालामुखी अस्पताल लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया जहां उसका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति शराब का सेवन करता था और पत्नी के साथ अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था।