चंबा, धर्म नेगी
कोरोना टीकाकरण के तहत मंगलवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों की सूची जारी कर दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।
मंगलवार को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, पुखरी, चनेड़, सीएचसी साहू और स्वास्थ्य उपकेंद्र कलोता में टीकाकरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल अस्पताल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगेईगढ़, बुंदैड़ी और स्वास्थ्य उपकेंद्र लाड़न में टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य खंड किहार में सिविल अस्पताल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंडला, तेलका, डियूर और ग्राम पंचायत बाड़का, सनवाल, ग्राम पंचायत भजोतरा, ग्राम पंचायत सालवां, मोड़ा और सिविल अस्पताल सलूणी में वैक्सीन लगाई जाएगी।
स्वास्थ्य खंड भरमौर में सिविल अस्पताल भरमौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र साहान, डली, ग्राम पंचायत घर चौबिया, स्वास्थ्य खंड चूड़ी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, ग्राम पंचायत लूड्डू, प्राइमरी स्कूल कडेड़, बख्तपुर, कुम्हारका और रंडोह स्कूल में टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे।
स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल अस्पताल डलहौजी, चुवाड़ी और ग्राम पंचायत बनेट, कामला, मनुता, पातका और ओसल में टीकाकरण शिविर लगेंगे। इसके अलावा सिविल अस्पताल किलाड़ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साच में टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे।