राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला गेहडवीं ने हासिल किया बेस्ट एसएमसी का स्थान मिला 10 हजार रुपए।

--Advertisement--

बिलासपुर, सुभाष

जिला बिलासपुर के शिक्षा खंड घुमारवीं -2 के प्राथमिक केंद्र पाठशाला गेडहवीं की अध्यापिका श्रीमती लता कुमारी ने बताया कि इस वर्ष राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला गेहड़वीं ने बेस्ट Smc प्रथम स्थान हासिल किया हैै।

Smc प्रधान श्री सुमित कुमार ने बताया कि उन्होंने ने पाठशाला विकास के लिए युवाओं को आगे लाने का कार्य किया है। प्राथमिक केन्द्र पाठशाला गेडहवीं की मुख्याध्यापिका व Smc प्रधान के मार्गदर्शन में school staff व कमेटी के सदस्यों के किए गए सराहनीय कार्यों का अवलोकन करके डाइट जुखाला जिला बिलासपुर ने इस वर्ष भी बेस्ट Smc का ईनाम राजकीय प्राथमिक पाठशाला गेहड़वीं को प्रशस्ति पत्र व 10,000 की नकद राशि ईनाम के रूप में दी।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला गेहड़वीं ने पहले भी जिला स्तर पर दो बार डिजास्टर मैनेजमेंट में भी प्रसाष्टी पत्र व नकद इनाम प्राप्त किया है गत वर्ष भी ब्लाक स्तर पर स्वच्छ स्कूल का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया हैं। लगातार पाठशाला पुरस्कार से अलंकृत होती जा रही है गत वर्ष पाठशाला की अध्यापिका श्रीमती अंजना देवी को राज्य शिक्षक पुरस्कार भी मिला है पाठशाला ने खेलों में भी राज्य स्तर पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

कई बच्चों ने नवोदय विद्यालय में भी लिया प्रवेश भी लिया है। पाठशाला की इन उपलब्धियों के कारण इलाके में अपना खूब नाम रोशन किया है ।हर साल पाठशाला में छात्र संख्या में इजाफा हो रहा है।

स्कूल परिवार , Smc व इलाके के लोगों के लिए गर्व का विषय बना हुआ है। Smc प्रधान का कहना है विकास के कार्यों में जब युवाओं आगे आते है तो निश्चय ही अभूतपूर्व कार्यों को किया जा सकता है। स्कूल के विकास में अध्यापक वर्ग का विशेष योगदान रहा है।

करोना काल में अध्यापक वर्ग ने लगातर ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई जारी रखी और साथ में घर घर जाकर बच्चों के दाखिला अभियान जारी रखा। इस बार नर्सरी कक्षा में रिकार्ड तोड़ दाखिले हुए।

अभिभावक वर्ग स्कूल की कार्य प्रणाली से संतुष्ट तो है ही है साथ में बच्चों के दाखिला अभियान में शामिल होकर स्कूल की छात्र संख्या को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...