हरिपुर, व्यूरो
हरिपुर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने परीक्षा के दबाव के कारण फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि उक्त लड़की की 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं थीं, जिसके दबाव में उसने यह कदम उठाया।
छोटी बहन ने मृतका को कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे मृतका को लटके देखा। उसके शोर मचाने पर परिजन भी दौड़े आए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है