चम्बा – भूषण गुरुंग
आज भूतपूर्व सैनिक लीग अध्यक्ष कैप्टन पूर्ण सिंह थापा के अगुवाई में ककीरा के प्रांगण पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि के रूप में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजन किया गया।
देश की आन बान और शान के लिए मर मिटने वाले पूर्व सैनिकों ने आज पूरी निष्ठा से शपथ लिया कि अगर युद्ध होता है तो दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए एक बार फिर बॉडर की और रुख करेंगे।
इन भूत पूर्व सैनिकों ने 1965 और 1971 में पाकिस्तान को बुरी तरह के हराया था यह पूर्व सैनिक और कोई नहीं बल्कि ऑल इंडिया पूर्व सैनिक लीग हिमाचल प्रदेश ककीरा के लीग के सदस्य हैं।
हाल ही में श्रीनगर के पहलगांव में आतंकियों ने निहत्था यात्रियों के धर्म पूछ पूछ कर गोली मारी थी इससे सभी पूर्व सैनिकों का खून खौल गया था।
सरकार आज भी हमे लड़ने के लिए आज्ञा दे तो यह सभी पूर्व सैनिको के जत्थे अपने पूर्व सैनिकों रूप में जाकर आतंकवादियों को चुन चुन कर मारने में सेना की मदद करेंगे।
पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन पूर्ण सिंह थापा ने बताया कि आज लगभग 50 के करीब भूतपूर्व सैनिकों ने शपथ ग्रहण समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
शपथ ग्रहण से पहले सभी भूत पूर्व सैनिकों के द्वारा बेलगांव में जो टूरिस्ट मारे गए थे उनके लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और सभी मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ये रहे उपस्थित
इस अफसर में कैप्टन पूरन सिंह थापा, कैप्टन कृष्ण गुरुंग, कैप्टन कमल थापा, मेजर सतीश गुरुंग, मेजर विनोद छेत्री, सूबेदार एस सुनील कवर सहित सभी भूतपूर्व सैनिकों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया।