बिलासपुर – सुभाष चंदेल
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए सनसनीखेज हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गोली चलाने वाले शूटर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
बुधवार को गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
हालांकि, इस हमले की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड और शहरों तक पहुंचने में पुलिस अब तक नाकाम साबित हुई है।
तीन गिरफ्तार, शूटरों की तलाश जारी
गत रविवार को पुलिस ने तीन आरोपियों 33 वर्षीय मनजीत नड्डा निवासी बिनौला, तहसील सदर, 29 वर्षीय रोहित कुमार निवासी धरोट, डाकघर लखनू, तहसील नयना देवी और 24 वर्षीय रितेश शर्मा निवासी रोहिणी, तहसील घुमारवीं को गिरफ्तार किया था।
इन पर आरोप है कि उन्होंने हमले के बाद शूटरों को भगाने में मदद की थी हालांकि, सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर हमलावर कौन थे और उन्हें किसने भेजा?
पुलिस अभी तक हमले में शामिल शूटरों को पकड़ने में नाकाम रही है, और दो अन्य आरोपियों की पहचान भी नहीं हो पाई है।
पुलिस पर बढ़ रहा दबाव, जांच जारी
इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल मची हुई है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतने दिनों बाद भी शूटर फरार कैसे हैं? क्या यह हमला किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था? पुलिस अब हर पहलू की गहन जांच में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल के बोल
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय से तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शूटर कहां छिपे हुए हैं और इस हमले के पीछे कौन है।