चिट्टे के साथ पंजाब के दो सगे भाई गिरफ्तार, मामला दर्ज
शिमला – नितिश पठानियां
शिमला पुलिस ने बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत शोघी कस्बे में नाके के दौरान दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 12.280 ग्राम मादक वस्तु चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बीती रात ये दोनों पकड़ में आये, जब पुलिस की टीम ने शोघी के एनएच-05 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास नाका लगाया था। इसी दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल (PB65AB-7156) आती हुई दिखाई दी, जिसे शिमला की ओर बढ़ते हुए रुकवाया गया।
मोटरसाइकिल को रोककर जब पुलिस ने उसकी जांच की तो उन्होंने मोटरसाइकिल सवारों के पास से 12.280 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पंजाब के मोहाली जिले के निवासी हैं। आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय दविंदर सिंह और 34 वर्षीय मंदीप सिंह के रूप में हुई है।
दोनों आरोपी वसी शेखा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी शिमला संजीव गांधी के बोल
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल पर नशे की सामग्री लेकर शिमला की ओर जा रहे थे, जिसे समय रहते पकड़ लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी पुलिस इस तरह के अभियान जारी रखेगी और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।