शाहपुर: दुरगेला के छात्रों ने विश्व एड्स दिवस पर रैली निकाल लोगों को किया जागरूक।
शाहपुर – नितिश पठानियां
विश्व एड्स दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुरगेला में कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुजिन्द्र कुमार के नेतृत्व में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के अध्यापक, छात्र व द्रोणाचार्य महाविद्यालय रैत से आए हुए प्रशिक्षु अध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस मौके पर स्कूल के छात्रों ने रैली निकाल कर दुरगेला के ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को नारों के माध्यम से जागरूक किया गया।
प्रधानाचार्य सुजिन्द्र कुमार के बोल
वहीं प्रधानाचार्य सुजिन्द्र कुमार ने स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि एड्स एक भयानक संक्रामक रोग है, इस रोग की जानकारी होनी ही इससे बनाव है।
ये रहे उपस्थित
एड्स जागरूकता रैली के आयोजन पर स्कूल के अध्यापक संदीप कुमार, राजेश कुमार, लोकेश नन्दन, छाया देवी, प्रेम लता, शवेता, संजय कुमार, त्रिपता देवी रजनी देवी, नीलम, शिवानी, मन्जू देवी, सुनिल कुमार, रवि कांत, अभिमन्यु राणा सहित स्कूल के छात्र एवं द्रोणावार्य महाविद्यालय के प्रशिक्षु अध्यापक उपस्थित रहे।