शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

--Advertisement--

कहा… उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक नई शुरुआत

शाहपुर 21 नवम्बर – नितिश पठानियां

शाहपुर के मिनी सचिवालय में आज उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर के विधायक केवल पठानियां की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय शिकायत समिति की पहली बैठक  का आयोजन किया गया। उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बताया कि पहले यह बैठकें जिला स्तर पर ही होती थीं लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया कि इस तरह की बैठक उपमंडल स्तर पर होनी चाहिए और उन्होंने इसकी स्वीकृति दे दी। इसके लिए वह उनके आभारी हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह की मीटिंग से ग्राम स्तर की समस्याओं की जानकारी मिलती है। उन्होंने उपमण्डल स्तर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शाहपुर उपमण्डल के अंतर्गत प्रयोग नहीं हो रहे सभी सरकारी भवनों का डाटा एक महीने के अन्दर तैयार करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि फोरलेन की जद में आने वाली विभिन्न कूहलों में पानी की व्यवस्था भी सुचारू रहे ताकि किसानों को किसी तरह की कठिनाई न हो । उन्होंने कहा कि शाहपुर हॉस्पिटल में शीघ्र ही ऑपरेशन थियेटर तथा डायलेसिस शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाहपुर में मॉडल थाना भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

केवल पठानियां ने बताया कि शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत 22 विभिन्न मन्दिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा इसके लिए शाहपुर वेलफेयर कमेटी बनाई गई है और पहले चरण में राम मन्दिर का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शाहपुर वेलफेयर कमेटी गरीब वर्ग के उत्थान के लिए भी अपना योगदान देगी।

उन्होंने कहा कि उपमण्डल स्तर पर इस तरह की बैठक का आयोजन एक नई शरुआत है और इसके दूरगामी सार्थक परिणाम आयेंगें। उन्होंने समिति के गैर सरकारी सदस्यों से कहा कि वह अगली बैठक से पहले सभी अपने अपने प्रश्न एवं सुझाव लिखित में दें। इससे पूर्व उन्होंने रैत स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगों की समस्याओं को भी सुना।

एसडीएम शाहपुर करतार चन्द ने बैठक में आने के लिए उपमुख्य सचेतक का स्वागत किया एवं आभार जताया। उन्होंने उपमुख्य सचेतक को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में शाहपुर के विकास के लिए विभिन्न विकास कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में गैर सरकारी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उपमुख्य सचेतक के साथ सांझा किया।

ये रहे उपस्थित

बैठक में निवृत सचिव विस् गोवर्द्धन सिंह, सेवा निवृत्त एचएएस ज्ञान चंद,तहसीलदार शाहपुर दीक्षांत ठाकुर, प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर चैन सिंह, प्रधानाचार्य रावमापा शाहपुर अनिल जरयाल, डीडी शर्मा, वरयाम सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा , जिप सदस्य नीना ठाकुर,उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय,अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, लोक निर्माण अंकज सूद, मुनीष पटियाल,जलशक्ति अमित डोगरा,रेंज अधिकारी सुमित शर्मा,बीओडी एचआरटीसी विवेक राणा, एसएचओ शाहपुर करतार सिंह,बैंक मैनेजर जेआर शर्मा के इलावा शाहपुर उपमंडल स्तर के विभिन्न अधिकारी एवं समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे ।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...

आपदा प्रबंधन: कांगड़ा जिला के प्रयासों को मिली सराहना, राज्य में मिला पहला स्थान

9500 स्वयंसेवियों को किया प्रशिक्षित, राज्य में मिला पहला...