स्वारघाट – सूभाष चंदेल
पंजाब सीमा के साथ लगती ग्राम पंचायत बस्सी में श्री कृष्णा वेलफेयर क्लब बस्सी द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बताते चलें कि ये टूर्नामेंट हर साल स्वर्गीय मियां जगदीश की याद में करवाया जाता है। इस टूर्नामेंट में लगभग 15 टीमें भाग ले रही है। आज पहला मैच बस्सी और दबट के बीच खेला गया।
इस कार्यक्रम में जिला परिषद के उपाध्यक्ष मान सिंह धीमान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर जिला भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री रामपाल चौधरी ने विशेष अतिथि के रुप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मुख्य अतिथि ने दीप परवजलित कर इस कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
श्री कृष्णा वेलफेयर कलब प्रधान खेम चंद के बोल
श्री कृष्णा वेलफेयर कलब के प्रधान खेम चंद ने बताया कि ये टूर्नामेंट स्वर्गीय मियां जगदीश की याद में हर साल करवाया जाता है और इसे लगभग 30 वर्ष से जयादा समय हो गया है। इस टूर्नामेंट का समापन विधायक रणधीर शर्मा करेंगे।
मुख्य अतिथि मान सिंह धीमान के बोल
मुख्य अतिथि मान सिंह धीमान ने अपने संबोधन कहा कि आज हमारा युवा नशे की दलदल में फंसता जा रहा है और युवाओं को नशे से दुर रखने के लिये एक अच्छी पहल है। उन्होनें युवाओं से आग्रह किया है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, जब हम कोई खेल खेलते है तो हार जीत बनी रहती है और जो खिलाड़ी यहां से जीत कर जायेंगे और जो रनरअप रहेंगे उन्हें और जयादा अभ्यास और प्रयास करना चाहिए।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत सनम जोत, तरसुह पंचायत के प्रधान शशी बाला, पुर्व प्रधान खेम चंद, अशोक, कौशल धीमान, हरबंस लाल प्रधान कॉपरेटिव सोसाइटी, एसएमसी प्रधान सीमा धीमान, सतीश धीमान, बचना राम, पोलू, संसार चंद, प्रेम कौशल, सूशील, जगदीप पोसवाल, अशोक, केवल, कृष्ण सहित क्लब के सदस्यों सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।