HPCA पड्डल मैदान में क्रिकेट पिचों की देखभाल के लिए प्रशासन से मांगेगा सहयोग

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी एचपीसीए (HPCA) मंडी के पड्डल मैदान में पिचों की देखभाल के लिए जिला प्रशासन से सहयोग की अपील करेगा। यह बात एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने पड्डल मैदान का दौरा करने के उपरांत कही।

उन्होंने बताया कि हाल ही में एचपीसीए की तरफ से पंजाब से लाई गई क्रिकेट पिच में इस्तेमाल होने वाली विशेष प्रकार की मिट्टी के 5 ट्रक यहां बिछाए हैं। इस मिट्टी से मैदान की 4 पिचों का पुनर्निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि पिच बनाना तो आसान है, लेकिन उनकी सही ढंग से देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है और यही कार्य चुनौतीपूर्ण भी रहता है।

पिचों की सही देखभाल के लिए रोलर, तिरपाल और कुछ अन्य जरूरी सामान की जरूरत रहती है जिसे मुहैया करवा दिया जाएगा लेकिन इनकी सही देखरेख और सही इस्तेमाल के लिए प्रशासन का सहयोग अपेक्षित है। भविष्य में यहां पर शिवरात्रि का मेला भी होना है, जिस दौरान पिचों को पूरी तरह से सुरक्षित रखना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

इन्हीं सब बातों के लिए जल्द ही मंडी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय राणा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंडी से मिलकर सहयोग की अपील करेगा। यदि प्रशासन की तरफ से सहयोग मिलता है तो फिर यहां पर हरसंभव सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी समय पड्डल मैदान में कई बड़े मैच होते थे और इस दौर को फिर से शुरू करने की जरूरत है।

मंडी जिला में मौजूदा समय में एचपीसीए के 4 सब सेंटर संचालित किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से 100 से अधिक बच्चे रोजाना क्रिकेट की बारीकियों को सीख रहे हैं। मंडी से कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेटर निकले हैं जोकि गर्व की बात है। भविष्य में भी ऐसे खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिले, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

इस मौके पर उनके साथ एचपीसीए के कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह और मंडी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय राणा सहित अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे। उन्होंने यहां प्रेक्टिस कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात भी की और उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...