सड़क हादसा: 15 दिन पहले खरीदी नई कार दुर्घटनाग्रस्त, चाचा-भतीजे की मौत
शिमला – नितिश पठानियां
हाल ही में पंद्रह दिन पहले ही नई कार खरीदी। चाचा भतीजा इसी में सवार थे। फिर हादसा हुआ और कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, चाचा भतीजे की भी मौत हो गई। मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का है। यहां पर एक कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों का जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रोहडू के चढ़गांव के अंतर्गत बढियारा गांव के जलवाड़ी रोड़ पर यह घटना पेश आई है। शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे के आसपास कार हादसा हुआ। जब ऑल्टो कार जांगला के बढ़ीयारा-जालवाड़ी सड़क पर जांगला की तरफ जा रही थी तो ड्राइवर ने गाड़ी से अचानक नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से लुढ़कते हुए सेब के बागीचे में जा पहुंची।
कार में दो ही लोग सवार थे और इसमें से एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसे अस्पताल ले जा रहे तो रास्ते मे उसने भी दम तोड़ दिया। बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
मृतकों की पहचान मान सिंह ठाकुर (52) झलवाड़ी और हेम सिंह (33) तहसील रोहड़ू, शिमला के रूप में हुई है। ये दोनों चाचा भतीजा थे। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस दुर्घटना में हुई झलवाडी गांव के 2 लोगों की दर्दनाक मौत पर पूरे रणसार क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।
डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी के बोल
डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।