चम्बा – भूषण गुरुंग
राजकीय महाविद्यालय चम्बा में एनएसएस दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अविनाश पॉल विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रोफेसर अविनाश पॉल ने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय, लक्ष्य, सिद्धांत, एन एस एस गीत, उपलब्धियों, कार्यकलापों, स्वयंसेवियों के कर्तव्य इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
एनएसएस का आदर्श वाक्य “मैं नहीं बल्कि आप”, लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को बनाए रखता है। एनएसएस छात्रों को दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण के प्रति प्रशंसा विकसित करने और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति विचारशीलता दिखाने में मदद करता है।
इस आदर्श वाक्य में एनएसएस का दर्शन अच्छी तरह से निहित है, जो इस विश्वास को रेखांकित करता है कि किसी व्यक्ति का कल्याण अंततः पूरे समाज के कल्याण पर निर्भर करता है, इसलिए एन एस एस स्वयंसेवी समाज की भलाई के लिए प्रयास करेंगे।
स्वयंसेवियों को चाहिए के वे परियोजना क्षेत्र के लोगों के साथ तालमेल स्थापित करें , समुदाय की आवश्यकताओं, समस्याओं और संसाधनों की पहचान करें, कार्यक्रम की योजना बनाएं और उसे कार्यान्वित करें, पहचानी गई समस्या का समाधान ढूंढने के लिए सीखने के अनुभव को संबंधित करें तथा कार्य डायरी में गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से दर्ज करें और समय-समय पर प्रगति का आकलन करें तथा आवश्यकतानुसार परिवर्तन करें। इस दौरान विभिन स्वयंसेवियों ने अपने विचार रखे तथा महाविद्यालय परिसर मे सफाई अभियान का आयोजन भी किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्वयंसेवियों में जितेंद्र, विशाल, मनु, वर्षा, जरयाल, सूजल ठाकुर, तमन्ना, कामाक्षी, रीना, स्नेहा, आश्विन, इक्षांत अहीर, जशनदीप, दीक्षा, तन्वी इत्यादि उपस्थित रहे।