जागीर सिंह के इस्तीफे को क्षेत्र में नैतिक जिम्मेदारी की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहते हुए नैतिकता का पालन सबसे जरूरी है और अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है जब परिवार का कोई सदस्य इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो।

यह घटना समाज में नशे के बढ़ते खतरे को दर्शाती है और सभी को सजग रहने की जरूरत है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर स्थानीय जनता ने संतोष व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि इस तरह के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।