बेटे के नशा कारोबार में गिरफ्तारी पर नैतिक जिम्मेदारी लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कांग्रेस अध्यक्ष जागीर सिंह ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए घुमारवीं कांग्रेस मंडल अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह कदम उन्होंने तब उठाया जब उनके बेटे का नाम नशे के कारोबार में सामने आया। इस्तीफा देने वाले जागीर सिंह का कहना है कि परिवार के सदस्य की गलतियों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है।
बता दे कि बिलासपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने गरामोडा में नाका लगाकर एक कार (HP 01B 2009) से 45.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने कार में सवार अनिल कुमार (38) पुत्र जागीर सिंह, निवासी गांव पडयालग, डाकघर दधोल, तहसील घुमारवीं, और गौरव शर्मा (30) पुत्र महेंद्र पाल, निवासी गांव दकड़ी, तहसील घुमारवीं को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सवारघाट थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह नशे की खेप कहां से लाई गई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
जागीर सिंह के इस्तीफे को क्षेत्र में नैतिक जिम्मेदारी की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहते हुए नैतिकता का पालन सबसे जरूरी है और अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है जब परिवार का कोई सदस्य इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो।
यह घटना समाज में नशे के बढ़ते खतरे को दर्शाती है और सभी को सजग रहने की जरूरत है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर स्थानीय जनता ने संतोष व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि इस तरह के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।