नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
हर साल के रिकॉर्ड में एक और कड़ी जोड़ते हुए डीएवी नगरोटा सूरियाँ की छात्रा शगुन भारती गाँव सुगनाडा (नगरोटा सूरियाँ) का नीट परीक्षा पास करके एमबीएमएस में चयन होने पर इलाक़े में ख़ुशी की लहर छा गई है। शगुन भारती के दादा हाकम सिंह पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत सुगनारा व दादी संध्या देवी अपनी पोती की इस कामयाभी पर बहुत खुश हैं।
शगुन भारती के पिता मनीष भारती फिजिक्स के प्रवक्ता हैं व माता मंजू वाला बायोलॉजी की प्रवक्ता हैं। शगुन की पढ़ाई में लगन व सभी बड़ों का सम्मान करने के चर्चे हर किसी की ज़ुबान पर रहते हैं। शगुन अब अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज मण्डी (हिमाचल प्रदेश) से करेगी।
शगुन ने अपनी कामयावी का श्रेय अपने परिवार व स्कूल को दिया। उसने कहा कि घर में हमेशा पढ़ाई व सही दिशा निर्देश की बातें होती रहती हैं। शगुन ने अपनी सफलता के लिए डीएवी नगरोटा सूरियाँ के सभी अध्यापकों के योगदान की बहुत सराहना की। स्कूल के प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने शगुन को मोमेंटो देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।