सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल का फर्जीवाड़ा, ठेकेदार व पेंटर संग मिलकर हजारों का गोलमाल
सोलन – रजनीश ठाकुर
अर्की में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा के तत्कालीन प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा पर फर्जीवाड़े का गंभीर आरोप लगा है। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जांच रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ओम प्रकाश ने पद का दुरुपयोग करते हुए ठेकेदार देवेंद्र कुमार और पेंटर विजय कुमार के साथ मिलकर पानी की टंकी के निर्माण के फर्जी दस्तावेज तैयार किए। आरोप है कि इन लोगों ने ₹93,840/- की फर्जी रसीदें बनाकर गड़बड़ी को अंजाम दिया।
विजिलेंस की एसपी अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है।