चम्बा – भूषण गुरुंग
पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर चोरी हो रहे हैं। एनएच प्राधिकरण द्वारा क्रैश बैरियर लगाने के कुछ ही दिनों बाद चिन्हित स्थानों से क्रैश बैरियर गायब मिलते हैं। शातिर रात के अंधेरे में इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
यही नहीं, चोर एकांत क्षेत्र को ज्यादा निशाना बना रहे हैं। इससे एनएच को काफी नुक्सान हो रहा है। एनएच के अलावा संपर्क मार्गों पर भी कई स्थानों पर क्रैश बैरियर नहीं दिखाई दे रहे हैं।
अधिशासी अभियंता राजीव कुमार शर्मा के बोल
एनएच मंडल चम्बा के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में लगभग सभी चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट पर क्रैश बैरियर लगा दिए गए थे लेकिन अब कुछ स्थानों से क्रैश बैरियर गायब हैं। क्रैश बैरियर की चोरी से एक तरफ जहां लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है, वहीं विभाग को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।
राजीव शर्मा ने बताया कि क्रैश बैरियर चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है। उन्होंने पुलिस विभाग से आग्रह किया है कि चोरों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
एसपी अभिषेक यादव के बोल
वहीं एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं कोई क्रैश बैरियर चोरी करता है तो पुलिस को सूचना दें। पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।