खाई में गिरने से 38 वर्षीय JBT शिक्षक की मौत, अपने पीछे छोड़ गया 4 बच्चे
संगड़ाह, 21 मई
सिरमौर जनपद के शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत एक दु:खद समाचार सामने आया है। जहां खाई में गिरने से एक जेबीटी अध्यापक की मौत हो गई है। बता दें कि अध्यापक अपने पीछे 4 बच्चे छोड़ गया है।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेबीटी अध्यापक विजय सिंह (38) रोज की तरह स्कूल जाने से पहले गांव के मंदिर में पूजा करने गया था। इसी दौरान रास्ते में पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद विजय सिंह को संगड़ाह अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ के बोल
उधर, एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने दुर्घटना में अध्यापक की मौत की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की राहत राशि जारी की जाएगी।