शाहपुर – नितिश पठानियां
रजोल पंचायत के गांव डोला में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना रैत के द्वारा समुदायक आधारित कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के लिए विषेश हैल्थ चैकअप का आयोजन किया गया।
जिसमें आयुर्वेदा विभाग के आयुष हैल्थ वैलनेस केंद्र रजोल से डॉक्टर ममता, योगा गाइड मंजु राणा और महिला एवम बाल विकास विभाग से सुपरवाइयर रवि कुमार उपस्थित रहे। शिविर में 50 से ज्यादा महीलाओं की हीमोग्लोबिन और शुगर जांच की गई।
डॉक्टर ममता ने जानकारी देते हुए बताया कि लोग मोरिंगा और इंसुलिन जैसे पौधो को अपने घरों में उगाकर इनके सेवन से कई तरह की बीमारियों से अपना बचाव कर सकते है।
सुपरवाइजर रवि कुमार ने जानकारी देते हुऐ बताया कि आगे भी पंचायत से सभी वार्डों में महिलाओं के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उपस्थित योगा गाइड अंजू राणा ने महीलाओं को योग के ऊपर टिप्स दिए। शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रमना, किरन , बिनता और सोनिका का विषेश योगदान रहा।