हिमखबर – व्यूरो रिपोर्ट
शाहपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत मनेई के तहत बागड़ू छिंज मेला कमेटी की बैठक हुई। जिसमें मेला कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें जनक पटियाल को अध्यक्ष, वरियाम सिंह को उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार को सचिव तथा लंबरदार सुभाष सिंह को कैशियर चुना गया। मुख्य सलाहकार कृपाल सिंह संधू, निर्मल सिंह जसरोटिया, गिरधारी लाल, साईंदास, कतक चंद बीडीसी, ज्योति प्रकाश, गोवर्धन सिंह सदस्य बनाए गए।
जानकारी देते हुए बागड़ू छिंज मेला कमेटी के प्रधान जनक पटियाल ने बताया कि इस बार मेला 3 व 4 जून को होना निश्चित किया गया। उंन्होने बताया कि हर वर्ष की भांति मेला अपने स्थान पर ही आयोजित किया जाएगा।
उंन्होने पहलवानों से अनुरोध किया है कि 3 बजे से पहले पहले अखाड़े में पहुंचे उंसके बाद एंट्री बंद कर दी जाएगी। उंन्होने कहा कि जो जिम्मेदारी सौपी गई है, उसका पूरा निर्वहन किया जाएगा। उंन्होने कमेटी के सभी सदस्यों का आभार जताया।