हिमाचल में पहलवानों की प्रताड़ना से दो सगे भाईयों ने मांगी आत्मदाह की अनुमति

--Advertisement--

हिमाचल में पहलवानों की प्रताड़ना से दो सगे भाईयों ने मांगी आत्मदाह की अनुमति

ऊना, 01 मई – अमित शर्मा

पुलिस थाना ऊना के तहत पड़ते संतोषगढ़ के वार्ड चार निवासी दो सगे भाईयों ने पुलिस से आत्मदाह की अनुमति मांगी है। दोनों भाई मूल रूप से हरियाणा निवासी ब्याज पर रुपए देने वाले दो पहलवानों से प्रताड़ित हैं। पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई शिकायत में पहलवानों पर जातिसूचक शब्द कहने व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप भी जड़े हैं।

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने शिकायत के बाद संबंधित पुलिस थाना को कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। संतोषगढ़ के वार्ड चार निवासी विशाल कुमार व राजन दोनों पुत्र राकेश कुमार ने बताया कि वे दोनों सगे भाई हैं।

इन्होंने मजबूरी में मूल रूप से हरियाणा एवं वर्तमान में ऊना के नजदीकी एक गांव के पास ब्याज पर रुपए देने वाले दो पहलवानों से डेढ़ लाख रुपये 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए। इसकी एवज में सगे भाईयों ने पत्नियों के गहने भी गिरवी रखे।

10% ब्याज के तौर पर हर महीने 15000 रुपए देना तय हुआ। बीच में काम धंधा न होने के चलते ब्याज नहीं दे पाए। इसके चलते एक वर्ष में डेढ़ लाख की राशि को तीन लाख रुपये तक पहुंच गई।

पहलवानों की टीम सगे भाईयों से घर में आकर जान से मारने की धमकियां देकर जातिसूचक शब्द कह मानसिक प्रताड़ित करने लगी। विशाल व राजन ने बताया कि हर माह तीन लाख की 30000 रुपये ब्याज के तौर पर करीब तीन साल से दे रहे हैं। अब तक करीब 9 लाख रुपये अदा कर दिए हैं।

अब उनसे और राशि मांगी जा रही, जिसे देने में वे असमर्थ हैं। ब्याज की रकम पूरा करने के लिए एयर कंडीशनर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मैहतपुर से 50000 रुपये तक का पहलवानों को लेकर दिया। फिर भी उन्हें दोनों व्यक्तियों की ओर से तंग किया जा रहा है।

विशाल व राजन ने बताया कि इस प्रताड़ना से अब वे आत्महत्या करने को मजबूर हैं। घर में राशन लाने के लिए पैसे तक नहीं बचे हैं। केवल मीट की छोटी सी रेहड़ी लगा कर घर के लिए आजीविका कमा रहे हैं। रोज की कमाई दोनों व्यक्तियों की ओर से ले ली जाती है।

राजन ने बताया कि उसकी पत्नी का ब्याज न देने पर आरोपियों ने एप्पल का फोन रख लिया। ब्याज न देने पर अखाड़े में मारपीट कर वीडियो बनाया गया। यहां तक कि जबरदस्ती चैक लेकर दबाव बनाया जा रहा है।

ऊना के नजदीकी दोनों आरोपियों के खिलाफ ऐसे अन्य मामले भी दर्ज हैं तो एक युवक इनकी प्रताड़ना से तंग आकर सड़क हादसे में जान गंवा चुका है।

शिकायतकर्ता दोनों भाईयों ने प्रशासन एवं पुलिस से आत्मदाह  करने की अनुमति मांगी है। इसके लिए ब्याज पर रुपये देने वाले दोनों व्यक्तियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...