रिवालसर – अजय सूर्या
जिला मंडी की ऐतिहासिक एवं तीन धर्मो की पावन स्थली रिवालसर का बैसाखी पर्व का स्माम्पन उपमंडलाधिकारी नागरिक बल्ह विशाल शर्मा द्वारा विधिवत रूप से कर दिया गया। इस पांच दिवसीय बैसाखी पर्व पर मेला कमेटी द्वारा विशाल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
मेले मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को तथा महिला मंडलों युवक मंडलों अन्य प्रतियोताओ में भाग लेने वाले पदाधिकारियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रदेश सहित अन्य राज्यो के पहलवानों को अपनी पहलवानी का जौहर दिखाकर कुश्ती में भाग लिया गया।
जिसमे बाबा प्रीतकोट द्वारा बड़ी माली जीत कर 21 हजार रूपय व गुर्ज दिया जबकि रोहित दिल्ली द्वारा 17 हजार रुपए हासिल कर दुसरा स्थान प्राप्त किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष टेक चंद नगर पंचायत अध्यक्ष सुनिता गुप्ता लाभ सिंह ठाकुर कश्मीर यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।