सोलन – रजनीश ठाकुर
कुनिहार क्षेत्र में बॉक्सिंग पंचिंग बैग की रस्सी ही किशोर की मौत का कारण बन गई। जानकारी के अनुसार महेश्वर (16) पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम पंचायत हाटकोट प्रतिदिन की भांति सुबह-सुबह अपने घर के कमरे में लगे बॉक्सिंग पंचिंग बैग के साथ बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहा था।
काफी देर होने पर जब महेश्वर कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों को शक हुआ। उन्होंने जब कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि वह पंचिंग बैग की रस्सी से पूरी तरह से उलझा हुआ था।
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी व उसे स्थानीय चिकित्सालय कुनिहार ले गए, जहां डाॅक्टरों ने महेश्वर को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी कुनिहार फूलचंद के बोल
प्रभारी पुलिस थाना कुनिहार फूलचंद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हर पहलू से उक्त मामले की जांच कर रही है। अर्की चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है तथा आगामी कार्रवाई जारी है।