ऊना – अमित शर्मा
थाना हरोली के तहत एक गांव की 33 वर्षीय विवाहिता की अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पुरुष दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि बाथड़ी के मेरे दोस्त ललित कुमार से पहले मिलती रही है। जिनसे इसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाई व इसे अब मिलने के लिए बार-बार ब्लैकमेल कर रहा है।
महिला का आरोप है कि उसका पति विदेश से वापस आ गया है, इसलिए उसने मना कर दिया। महिला ने शिकायत में बताया कि ललित ने मिलने से मना करने पर अश्लील वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए।
डीएसपी हरोली मोहन रावत के बोल
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।